महाराष्ट्र

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

बच्चा गोद लेने का मामला

मुंबई/दि.21 – बच्चा गोद देने के लिए उसका फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का एक मामला सामने आया है. मामले में अपराध शाखा ने मुंबई के शिवाजी नगर इलाके से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी डॉक्टर को जमानत मिल गई है.
पुलिस के मुताबिक एक संतानहीन दंपत्ति ने डॉक्टर की मदद से एक बच्चे को गोद लिया था. बच्चा राजस्थान में पैदा हुआ था. लेकिन डॉक्टर ने उसे मुंबई में पैदा हुआ दिखाकर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बना दिया. बच्चा अब दो साल का हो गया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले बच्चा गोद देने वाले और गोद लेने वाले दंपत्ति के बीच विवाद हो गया. इसके बाद एक परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की. बच्चा गोद लेने वाले दंपत्ति ने बताया कि, उन्होंने कागजी कार्यवाही के बाद ही बच्चे को गोद लिया था. परिवार ने पुलिस को दस्तावेज दिखाए. जिसमें बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र भी था. लेकिन पुलिस ने छानबीन में पाया कि, जन्म प्रमाणपत्र फर्जी तरीके से बनाया गया है. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी डॉक्टर ने दंपत्ति को बताया था कि, बच्चा उसके अस्पताल में ही पैदा हुआ था. डॉक्टर के दावों पर भरोसा कर मुंबई में रहने वाले निसंतान दंपत्ति ने बच्चा गोद ले लिया

Related Articles

Back to top button