अकोलामहाराष्ट्र

शेयर बाजार के नाम पर डॉक्टर के साथ धोखाधडी

अकोला /दि.19 – शेयर बाजार में मुनाफा मिलने का प्रलोभन देकर एक डॉक्टर के साथ 16 लाख रुपए की ऑनलाइन जालसाजी की गई. इस प्रकरण में खदान पुलिस ने एक आरोपी पर मामला दर्ज किया है.
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के नेत्ररोग विद्यालय में सहयोगी प्राध्यापक के रुप में कार्यरत डॉ. भविष्यस तुलसीदास गुरुदासानी यह एक साल से ऑनलाइन शेयर खरीदी-बिक्री कर रहे थे. 11 फरवरी को उन्हें वॉट्सएप ग्रुप से संदेश आया और वे एक ग्रुप में शामिल हो गये. उसमें पंकज शर्मा नामक व्यक्ति लगातार शेयर बाबत जानकारी दे रहा था. पश्चात उन्हें दूसरे समूह में शामिल होने की सलाह दी गई. साथ ही दिव्या भट नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर से भेजी लिंक पर एक एप डॉ. गुरुदासानी ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया. शुरुआत में 50 हजार रुपए से डॉ. गुरुदासानी निवेश शुरु किया. पश्चात विविध चरणों में 16 लाख रुपए निवेश की. उन्हें 42 लाख रुपए मिलने का प्रलोभन दिखाया गया. लेकिन इसके लिए और 8 लाख रुपए भरने पडेंगे और 1 करोड रुपए का लक्ष्य पूर्ण करना पडेगा, ऐसा बताने पर डॉ. गुरुदासानी ने खदान पुलिस स्टेशन में पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button