मोबाइल पर बात करने के चक्कर में डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन, 10 वर्षीय बच्चे की मौत
नाशिक/दि.17– मरीज का इलाज करते समय मोबाइल पर बात करने के चक्कर में डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगा दिये जाने के चलते 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. नाशिक के अंबड परिसर में घटित हुई इस घटना की गंभीरतापूर्वक दखल लेते हुए अदालत ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश जारी किया. जिसके चलते अंबड पुलिस ने डॉ. नितिन फरगडे के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
यह घटना सितंबर 2019 के दौरान ज्युपिटर अस्पताल में घटित हुई थी. जब अखिलेश शर्मा नामक व्यक्ति के 10 वर्षीय बेटे अमन शर्मा को बुखार आने के चलते उसे डॉ. फरगडे के दवाखाने में ले जाया गया था. उस समय डॉ. फरगडे मरीजों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे तथा किसी अन्य मरीज के लिए तैयार किया गया इंजेक्शन उन्होंने 10 वर्षीय अमन शर्मा को लगा दिया. जिससे अमन शर्मा की स्थिति बिगडने लगी. जिसके बाद डॉक्टर फरगडे ने अमन को सलाइन लगाने के साथ ही उसकी कुछ टेस्ट भी की. लेकिन अमन शर्मा के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके चलते अमन शर्मा को ज्युपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पश्चात अमन शर्मा के पिता ने इस मामले में न्याय मिलने हेतु जांच व कार्रवाई के लिए अदालत में गुहार लगाई थी और अब अदालत द्वारा निर्देश दिये जाने पर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.