महाराष्ट्र

वैनगंगा में कूदकर डॉक्टर की बेटी ने की खुदकुशी

चंद्रपुर जिले की घटना

चंद्रपुर/दि.18– जिले के ब्रह्मपुरी के विख्यात डॉ. घनश्याम बिजवे की बेटी ईशा बिजवे (24) ने मंगलवार की शाम वैनगंगा नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक ईशा बिजवे ने जिस जगह नदी में छलांग लगाई थी, वहां पानी की गहराई कम होने से वह बच गई थी. लेकिन नदी के प्रवाह में आकर उसने फिर डुबकी लगाई. इस दौरान अनेक लोग घटनास्थल पर वीडियो बना रहे थे. युवती द्वारा नदी में कूदने के बाद नागरिकों ने अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही वडसा पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में डूबी ईशा बिजवे का शव ब्रह्मपुरी के पास निलज ग्राम से बरामद किया गया. बताया जाता है कि, ईशा एमबीबीएस हो गई थी. उसकी खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button