इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों को मिलेगा कोरोना काल का अतिरिक्त भत्ता
मुंबई/दि.23 – मुंबई और पुणे की तर्ज पर अब राज्य के सभी इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों को कोरोना काल में सेवा के लिए अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह निर्देश दिए हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बीते अधिवेशन के दौरान सदन में विनियोजन विधेयक के समय इन डॉक्टरों को भत्ता देने के संबंध में सुझाव दिया था. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री पवार ने मंगलवार को बैठक की.
बैठक में फडणवीस ने भी ऑनलाइन सहभाग लिया था. बैठक् में डॉक्टरों को अतिरिक्त भत्ता देने संदर्भ में मांग को मंजूर किया गया. बैठक में आगे बोलते हुए पवार ने कहा कि वित्त विभाग ने इस बारे में प्रतिकुल अभिप्राय दिया है, फिर भी मैं डॉक्टरों को अतिरिक्त भत्ता देने के लिए आदेश जारी करुंगा. इससे पहले फडणवीस ने कहा कि इंटर्नशिप करने वाले मुंबई के डॉक्टरों को 39 हजारर और पुणे के डॉक्टरों को 30 हजार रुपए विशेष भत्ता दिया जाता है, परंतु दूसरे शहरों में डॉक्टरों को केवल 11 हजार रुपए का भत्ता दिया जाता है. फडणवीस ने कहां कि ऐसा भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.