महाराष्ट्रमुख्य समाचार

ससुराल वालों से परेशान होकर डॉक्टर ने की आत्महत्या

जेब में मिला सुसाईड नोट, बेहोशी के इंजेक्शन का लिया ओवरडोज

नागपुर/ दि.18– ससुराल वालों से परेशान होकर एक डॉक्टर ने बेहोशी के इंजेक्शन का ओवर डोज लेकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सेंट्रल एवेन्यू के अस्पताल में घटी. पुलिस को मृत डॉक्टर के जेब से एक सुसाईड नोट बरामद हुआ है.
डॉ.अभिजित धामणकर यह आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की नाम है. आज तडके 3 बजे डॉ.अभिजित ने बेहोशी के इंजेक्शन का ओवर डोज लेकर खुद की इहलिला समाप्त कर ली. मृत्यु से पूर्व डॉक्टर ने सुसाईड नोट में ससुराल के सदस्यों के नाम लिखे है. वो लोगों से परेशान होेकर आत्महत्या करने की बात कही हेै. गणेशपेठ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

Back to top button