महाराष्ट्र

रक्तदान करें और मुफ्त एक किलो चिकन ले जाएं

शाकाहारी रक्तदाताओं को दिया जाएगा पनीर

मुंबई/दि.५ – राज्य में कोरोना के दौर में अस्पतालों में खून की कमी महसूस की जा रही है. जिसके चलते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को स्वयंफुर्ति से रक्तदान करने का आह्वान किया है. इस आह्वान के बाद शिवसेना के युवा नेता और राज्य के पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे के निर्वाचन क्षेत्र में रक्तादन करने के लिए प्रलोभन दिखाया जा रहा है. प्रत्येक रक्तदाता को एक किलो चिकन और शाकाहारी रक्तदाताओं को पनीर दिए जाने का ऑफर पार्षद युवा सेना के सदस्य समाधान सदा सरवणकर ने दिया है.
बता दें कि आदित्य ठाकरे के निर्वाचन क्षेत्र माहिम-वरली विधानसभा क्षेत्र के राजाभाऊ सालवी मैदान, न्यू प्रभादेवी रोड मुंबई में १३ दिसंबर की सुबह १० से दोपहर २ बजे तक महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पार्षद समाधान सदा सरवणकर की ओर से यह रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे है. कोविड विपदा में रक्तदान कर लोगों की जान बचाने के शीर्षक तले एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. फ्री चिकन ब्लड डोनर कहते हुए प्रत्येक रक्तदाता को एक किलो चिकन (शाकाहारी रक्तदाताओं को पनीर दिया जाएगा) यह ऑफर दी गई है. रक्तदान शिविर के लिए ११ दिसंबर से पूर्व पंजीयन करने का आह्वान किया गया है.

Related Articles

Back to top button