महाराष्ट्र

दिवाली के 10 दिनों में साईं को 17.50 करोड़ का दान

पिछले साल की अपेक्षा 50 लाख कम

शिर्डी/दि.25– शिर्डी में श्री साईबाबा के दर्शन के लिए दिवाली की छुट्टियों में 10 नवंबर से 20 नवंबर तक भक्तों की ओर से 17 करोड 50 लाख 56 हजार 86 रुपए दान प्राप्त हुआ है, यह जानकारी शिर्डी संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. के शिवा शंकर द्वारा दी गई. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार दान में 50 लाख रुपये की कमी आई है. पिछले साल दिवाली की छुट्टियों के दौरान 18 करोड़ का दान मिला था.
पी. शिवा शंकर ने कहा, श्री साईं संस्थान को इस वर्ष नकद स्वरूप में 7 करोड 22 लाख 39 हजार 794 दक्षिणा पेटी द्वारा, काउंटर पर 3 करोड़ 98 लाख 19 हजार 348 रुपये मिले. पीआरओ सशुल्क पास अनुदान से 2 करोड़ 31 लाख 85 हजार 600 रुपये मिले हैं. इसके अलावा डेबिट क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन दान, चेक डी.डी. दान, मनीऑर्डर आदि से 03 करोड़ 70 लाख 94 हजार 423 रुपये, जबकि सोना 425.810 ग्राम (22 लाख 67 हजार 189 रुपये) और चांदी 8211.200 ग्राम (04लाख, 49 हजार 732 रुपए) ऐसे माध्यमों से दान प्राप्त हुआ है.

* देश-विदेश से 12 लाख श्रद्धालु
10 नवंबर से 20 नवंबर तक शिर्डी भक्तों से खचाखच भरी रही.
देश-विदेश से 12 लाख श्रद्धालुओं ने साईं समाधि के दर्शन किये. पी.शिवा शंकर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, साईं संस्थान द्वारा भक्तों के लिए मुफ्त अस्पताल, मुफ्त कैंटीन, गरीब मरीजों के लिए शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं का निर्माण भक्तों के दान के माध्यम से किया जा रहा है.

* दर्शन के लिए नई व्यवस्था को किया जा रहा पसंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 109 करोड़ की दर्शन कतार प्रकल्प शुरु किया गया था. इसलिए दिवाली के दौरान भारी भीड़ के बावजूद भक्तों को आसानी से दर्शन करना संभव हुआ. दर्शन कतार प्रकल्प की दर्शन व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं को लेकर श्रद्धालु भी अपनी संतुष्टि जाहिर कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button