
नांदेड/दि. 23– अभी मौका है साथ में आ जाओ. चुनाव हारने के बाद हमारे पास रोते हुए मत आना. इन शब्दों में सुजात आंबेडकर ने कांग्रेस को बहुत ही स्पष्ट शब्दों में ऑफर भी दी और धमकी भी. वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा प्रकाश आंबेडकर के पुत्र सुजात ने जिले के लोहा में आयोजित निर्धार सम्मेलन में कहा कि आमदार, खासदार गिरने के बाद हमारे पास नहीं आना.
मुंबई में संविधान सम्मान महासम्मेलन के लिए भी हमने आपको बुलाया था. बालासाहब आंबेडकर ने मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी को पत्र भेजे थे. पृथ्वीराज चव्हाण कहते हैं कि पत्र नहीं मिले. फिर राहुल गांधी के प्रतिनिधि बनकर नाना पटोले कैसे आएं थे. सुजात ने कहा कि हमें सत्ता की हडबडी नहीं है. हम संघर्ष करना नहीं छोडेंगे. आपने हमें साथ नहीं लिया. फिर भी हम लडे. जिसके कारण अशोक चव्हाण, सुशील शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण घर बैठ गए. अब 15-20 सांसद, 20-25 विधायक बनते-बनते रह जाए, आपके उम्मीदवार गिर जाए तो रोते हुए नहीं आना. हम रणगाना नहीं सुनेंगे. आपको अवसर दिया था. बता दें कि मुंबई के सम्मेलन के बाद वंचित आघाडी एवं कांग्रेस के बीच संबंध मजबूत होने का दावा किया जा रहा था. अटके थी कि दोनों दलों मेें गठजोड हो जाएगा.