‘सत्ता की फिक्र नहीं, मतदाता ही मेरे माई-बाप ’: विधायक कडू
कहा-दिव्यांग लाभार्थियों को पूरा अधिकार दिलवाएंगे
* 161 लाभार्थियों को आवश्यक सामग्री का किया वितरण
* आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र का आयोजन
अमरावती/दि.13-सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए लागू की गई योजना का उन्हें पूरी तरह से लाभ नहीं मिलता. कई दिव्यांग योजना के लाभ से वंचित रहते है. दिव्यांगों के लिए कोई आगे नहीं आता. उनकी समस्याओं को देखते हुए तथा उन्हें न्याय मिलने के लिए मैंने सरकार स्तर पर प्रयास करने बाद दिव्यांग मंत्रालय बना. दिव्यांगों के लिए बजट में 5 प्रतिशत निधि का प्रावधान किया गया है, बावजूद इसके दिव्यांग लाभार्थियों तक केवल एक हिस्सा ही पहुंच रहा है, यह बडी शोकांतिका है. लाभार्थियों को पूरा 5 प्रतिशत लाभ मिलें इसके लिए अधिकारियों से अपनी शैली से काम करवाता हूं, ताकि कोई लाभार्थी वंचित न रहे. दिव्यांग बंधुओं को उनका संपूर्ण अधिकार दिलवाएंगे, यह विश्वास दिव्यांग कल्याण व मार्गदर्शक विभाग के अध्यक्ष तथा विधायक बच्चू कडू ने व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि, वर्तमान में दिव्यांग लाभार्थियों को जो मानधन मिल रहा उसे आचार संहिता लगने से पूर्व तीन हजार करने का प्रयास करेंगे. कडू यह भी किया कि, मैं सत्ता में रहूं या नहीं न रहूं, मेरे मतदाता ही मेरी पार्टी है. इस समय बच्चू कडू ने किशोर बोरकर द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि, दिव्यांग होने के बावजूद भी वे दिव्यागों को न्याय दिलाने तत्पर रहते है.
आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र, अपंग जीवन विकास संस्था की ओर से आज नवाथे नगर स्थित संत गाडगे महाराज विद्यालय में सुबह दिव्यांग बंधुओं को आवश्यक सामग्री वितरण करने हेतु समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, संभागीय आयुक्त निधि पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार एड.दिलीप एडतकर, जि.प. जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, संस्था के सचिव दिलीप तानोरकर, मराठा सेवा संघ के विभागीय अध्यक्ष भैय्यासाहेब निचड, मुन्नाभाउ राठोड, समाजसेवी डॉ.गोविंद कासट, प्रा.अनिल देशमुख, डॉ.गोहाड, प्रा.डोलस, बंटी रामटेके, गोलू पाटिल, आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र के प्रकल्प संचालक आर.एस.कोंडे, संचालक किशोर बोरकर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सलीम मिरावाले ने किया.
सक्षम बनें, किसी पर निर्भर न रहें
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि, राज्य सरकार की ओर से दिव्यांग बंधुओं को सामग्री दी जा रही है, इससे सहायता होगी. विधायक बच्चू कडू दिव्यांगों के विकास के लिए काफी मेहनत कर रहे है.प्रशासन का यहीं प्रयास रहता है कि, दिव्यांगों को उनके अधिकार मिलना चाहिए. दिव्यांग बंधु किसी पर निर्भर न रहे, सक्षम बनें.
अकोला पैटर्न चलाया
इस अवसर पर संस्था के संचालक किशोर बोरकर ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, जिलाधीश ने अपने व्यस्त कामकाज से समय निकाल कर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्शाई. उन्होंने दिव्यांगों के लिए अकोला पैटर्न चलाया. यह सराहनीय पहल है.