
मुंबई/दि.30 – महाराष्ट्र में जल्द ही घर-घर जाकर कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी. जिसे पुणे में प्रायोगिक तत्व पर शुरू किया जायेगा और इस अभियान के लिए केंद्र सरकार पर अवलंबित नहीं रहा जायेगा. इस आशय की जानकारी राज्य की ठाकरे सरकार द्वारा मुंबई हाईकोर्ट में दी गई है.
बता दें कि राज्य में अब वैक्सीन का भरपुर स्टॉक उपलब्ध हो गया है. जिसकी वजह से टीकाकरण अभियान ने गति पकड ली है. ऐसे में टीकाकरण केंद्र पर आने में असमर्थ 60 वर्ष से अधिक नागरिकों व दिव्यांगों सहित बिस्तर पर रहनेवाले बीमार व्यक्तियों को उनके घर जाकर टीका लगाये जाने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर दायर याचिका पर मुख्य न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता तथा न्यायमूर्ति जी. एस. कुलकर्णी की खंडपीठ के सामने सुनवाई हुई. जिस पर राज्य सरकार की ओर से उपरोक्त जवाब दिया गया. ऐसे में अब जल्द ही राज्य में घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान शुरू होता दिखाई देगा. जिसका प्रारंभ पुणे से होगा.