अमरावतीमहाराष्ट्र

डीपीएस के छात्रों की रंगारंग प्रस्तुति ने किया मुग्ध

अमरावती/दि.27-स्वतंत्रता हमें अनेकों कुर्बानियों के बाद मिली है, अब इसको बनाये रखना एवं उन्नति करना हमारा परम कर्तव्य है. संपूर्ण देश में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित करके हमारे संविधान के प्रति निष्ठां का भाव प्रदर्शित किया जाता है. इसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण के मुक्ताश में छात्र- छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने इस दिवस पर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने समाज एवं देश के प्रति कर्तव्य निभाने का सन्देश प्रसारित किया. इस अवसर पर राणा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष गंगाधर राणा, स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पाटिल एवं प्राचार्य हिमाद्रि सेखर देसाई ने उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया.
सर्वप्रथम परम्परागत तरीकें से माँ भारती, पूजनीय महात्मा गांधीजी एवं देश के संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर के चित्रों पर विधिविधान पूर्वक पूजन पश्चात माल्यार्पण किया गया. उसके उपरांत बहुत ही जोशीले अंदाज में देशभक्ति से ओतप्रोत होकर राष्ट्रगान के गायन से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया. गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने गीत – संगीत एवं नृत्य के अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उपस्थित अतिथिगणों एवं अभिभावकों ने बच्चों की इन प्रस्तुतियों पर उन्हें बहुत उत्साहित किया. कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित अतिथिगणों द्वारा डीपीएस के छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता का महत्व समझाते हुए उन्हें बताया कि गणतंत्रता द्वारा संविधान लागू होने के उपरांत किस तरह हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहियें. इस दिशा में कार्य करते हुए हमें देश का जिम्मेदार नागरिक बनते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी ईमानदारी से करना चाहिए. साथ ही सभी लोगों ने देश को समृद्ध, विकासशील एवं सुरक्षित बनाने हेतु कर्तव्य पालन की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया.

Back to top button