
मोर्शी/दि.14- स्थानीय साने गुरूजी सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की ओर से भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक के. यु. सिरसाट ने की. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन उपस्थित मान्यवरों के हस्ते किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का प्रास्ताविक संगठना अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख ने किया तथा संचालन व आभार सचिव किशोर मानकर ने माना. इस समय के.यु. सिरसाट, राजेंद्र देशमुख, बाबूराव वानखडे, किशोर मानकर, दीपक वानखडे, भरत राउत, मधुकर सोमकुंवर, वासुदेव घाटोल सहित अनेक सेवा निवृत्त शिक्षक उपस्थित थे.