महाराष्ट्र

डॉ. देविका पाटील ने जर्मनी में रचा इतिहास

 विश्वस्तरीय आयर्न मैन स्पर्धा जीती

  • स्पर्धा पूरी करने में लिया महज 12 घंटे का समय

मुंबई/दि.6 – मूलत: जलगांव जिले की चोपडा तहसील अंतर्गत चहार्डी गांव निवासी तथा फिलहाल मुंबई के नायर हॉस्पिटल में मानसोपचार विशेषज्ञ के तौर काम कर रही डॉ. देविका पाटील ने जर्मनी हैम्बर्ग में आयोजीत की जानेवाली आयर्न मैन स्पर्धा को जीत लिया है. साथ ही देश की सबसे तेज एथलीट होने का सम्मान भी हासिल किया है. सबसे विशेष बात यह रही कि, वैश्विक स्तर पर आयोजीत की जानेवाली और 24 घंटे चलनेवाली आयर्न मैन स्पर्धा को डॉ. देविका पाटील ने बिना रूके महज 12 घंटे में पूरी करते हुए राष्ट्रीय क्रीडा दिवस के अवसर पर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है.
बता दें कि, आयर्न मैन स्पर्धा के तहत डॉ. देविका पाटील ने सुबह के समय 8 से 10 डिग्री तापमान के बीच 4 किमी. की स्वीमिंग की और 14 से 15 डिग्री तापमान, ठंडी हवाओं व भरी बारिश में 180 किमी. की साईकिलिंग करते हुए 42 किमी. के मैराथॉन को महज 12 घंटे का समय लेते हुए पूर्ण किया. चोसाका के पूर्व संचालक व भाजपा के वरिष्ठ नेता जी. टी. पाटील की पौत्री तथा नासिक निवासी ख्यातनाम नेत्ररोग तज्ञ डॉ. शरद पाटील व डॉ. अनिता पाटील की पुत्री डॉ. देविका पाटील ने कोविड संक्रमण काल के दौरान अपनी ड्यूटी संभालते हुए प्रत्येक शनिवार व रविवार को इस स्पर्धा के लिए तैयारी की. जिसके लिए उन्हें पुणे निवासी चैतन्य वेल्लाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों पुणे में आयोजीत की गई हाफ आयर्नमैन स्पर्धा में भी डॉ. देविका पाटील ने प्रथम स्थान हासिल किया था और वे अपने महाविद्यालयीन जीवन से ही विविध साईकिल व मैराथॉन स्पर्धाओं में लगातार हिस्सा ले रही है. साथ ही स्पोर्टस मेडिसीन विषय में रूचि रखनेवाली डॉ. देविका पाटील इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है, ताकि कई खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर में सफलता हासिल करने हेतु वे सहायता दे सके.

Related Articles

Back to top button