डॉ. जयप्रकाश बनकर आर्थोपेडिक असो. के बने अध्यक्ष

अमरावती/दि.5-अमरावती आर्थोपेडिक असोसिएशन के अध्यक्ष पद पर डॉ. जयप्रकाश बनकर का चयन 2025-26 के लिए आमसहमति से किया गया. तथा उपाध्यक्षपद पर रिपण राणे, सचिव डॉ. भूषण सगणे, सहसचिव डॉ. गौरव मिलके तथा कार्यकारी सदस्य के रूप में डॉ. मनीष गोतमारे, डॉ. शशिकांत फसाटे, डॉ. नितिन जयस्वाल, डॉ. अंकुश नवले, डॉ. रोहित देशमुख का चयन किया गया. यह कार्यकारिणी संपूर्ण जिले के लिए होकर इस बार विदर्भ स्तरयी ऑर्थोपेडिक परिषद आयोजित की जाएगी. डॉ. नितिन राठी इस परिष्ज्ञद के अध्यक्ष होंगे. अमरावती शहर के बहुमुखी व्यक्तित्व के रूप में जयप्रकाश बनकर को देखा जाता है. तथा सामाजिक कार्य में वे अग्रसर है. गत 25 वर्षों से हर साल स्वाधीनता दिवस पर बनकर हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. डॉ. जयप्रकाश बनकर उत्कृष्ट क्रिकेट खिलाडी होकर उन्होंने डॉक्टर्स की टीम भी तैयार की है. आर्थोपेडिक असोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर डॉ.बनकर को शुभकामनाएं दी जा रही है.