महाराष्ट्र

एमपीएससी के सदस्य पद पर डॉ. पांढरपट्टे

मुंबई दि.2 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के सदस्य पद पर अमरावती विभाग के पूर्व विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप ज्ञानेश्वर पांढरपट्टे की नियुक्ति की गई है. राज्यपाल ने यह नियुक्ति की. डॉ. पांढरपट्टे को आयोग के अध्यक्ष किशोर राजे निंबालकर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रताप दिघावकर, सचिव डॉ. सुवर्णा खरात, सहसचिव सुनील अवताडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button