अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ.ऋषिकेश अंबादास कंटाले को ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसॉफी’ आचार्य पदवी

अमरावती/दि.11 -पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की ओर से अमरावती जिले के डॉ.ऋषिकेश अंबादास कंटाले को ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसॉफी’ आचार्य पदवी तथा गोल्ड मेडल अवॉर्ड प्रदान किया गया. डॉ.ऋषिकेश कंटाले ने ‘मांस व उसमें मौजूद प्रक्रिया व इससे उत्पत्ती में नवीनतम मूल्यवर्धक पदार्थ’ इस विषय पर प्रस्तुत किए अद्वितीय खोजप्रबंध के लिए राज्यपाल, कुलगुरु व कुलसचिव द्वारा तथा समुचे देश में उनका अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button