डॉ. सदानंद मोरे की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति
मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना के लिए समिति घोषित
मुंबई/दि.13- अमरावती जिले के रिद्धपुर में मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना की गई जाएगी. इस विद्यापीठ की स्थापना के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने समिति घोषित की है. महाराष्ट्र राज्य साहित्य और संस्कृति मंडल के अध्यक्ष डॉ.सदानंद मोरे की अध्यक्षता में यह समिति काम करेंगी.
जिले का रिद्धपुर महानुभाव पंथ का प्रमुख केंद्र है. मराठी साहित्य के विकास में इस स्थान का महत्वपूर्ण योगदान है. रिद्धपुर के इस महत्व को ध्यान में लेकर यहां पर मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना की जाएगी, यह घोषणा राज्य के बजट में की गई. रिद्धपुर में मराठी भाषा विद्यापीठ बनें, यह मांग कई वर्षों से की जा रही थी. इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजटीय अधिवेशन की. इसके नुसार विद्यापीठ स्थापना के लिए नियुक्त की गई समिति में महाराष्ट्र विधानमंडल मराठी भाषा समिति के अध्यक्ष, मराठी भाषा विभाग के सहसचिव, अमरावती विभाग के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के विभागीय सहसंचालक समेत प्रा.राजेश नाईकवाडे, डॉ.विद्या पाटील सदस्य है.