अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. शरद भोसले ने तपोवन का दौरा कर की कुष्ठ रोगियों के मुद्दो पर चर्चा

आईएलयू के कार्यकारी निदेशक का सद्भावना दौरा था यह

अमरावती /दि. 2– अंतरराष्ट्रीय कुष्ठ निवारण संघ के कार्यकारी निदेशक डॉ. शरद भोसले ने शनिवार को विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, तपोवन का दौरा किया और कुष्ठ रोगियों के मुद्दे पर चर्चा की. पिछले 40 वर्षों में यह पहली बार था कि आईएलयू के निदेशक ने तपोवन का दौरा किया. अमरावती जिले में कुष्ठ रोग की रोकथाम, उपचार, प्रचार-प्रसार के कार्यो की समीक्षा करते हुए यहां दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन की तैयारी के लिए आईएलयू के कार्यकारी निदेशक डॉ. शरद भोसले जब अमरावती आये, तो पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन के विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, कुष्ठरोगियों के पुनर्वास के लिए तपोवन संस्थान, परियोजनाओं की जानकारी के साथ-साथ संगठन के सामने आनेवाली समस्याओं को समझने के लिए संस्थान का सद्भावना दौरा किया गया. इस अवसर पर उनका स्वागत संस्थान के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, सचिव सहदेव गोले, उप सचिव ऋषिकेश देशपांडे, अतिरिक्त प्रबंधक भास्कर शेट्टी, निवृत्ति वेलकर, उप अधीक्षक योगेश करदे ने शॉल, स्मृति चिन्ह और किताबें भेंट कर किया. उन्होंने तपोवन संस्था के बारे में पूरी जानकारी हासिल की. इस अवसर पर अमरावती प्रभाग के सहायक निदेशक डॉ. शरद भोसले सहित कुष्ठ नियंत्रण विभाग के अधिकारी दीपक गाडलिंग, रितेश ठाकरे उपस्थित थे. इस अवसर पर सरकार द्वारा मिलने वाले अल्प अनुदान को बढाने के उपाय, कुष्ठ रोगियों एवं कर्मियों के लिए सुविधाएं एवं रियायतें बढाने की मांग पर सकारात्मक चर्चा हुई तथा यह भी निर्णय लिया गया कि, सहायक निदेशक कार्यालय को इन सभी मुद्दों को लेकर अमरावती संभाग में कार्यरत चारों संगठनों के पदाधिकारियों की जल्द से जल्द बैठक आयोजित करने को पहल करें.

* तपोवन के विकास को बढावा देने की जरुरत
पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव उपाख्य दाजीसाहेब पटवर्धन कुष्ठ रोगी भाइयों के सशक्तिकरण के लिए स्थापित तपोवन सेवा कार्य को वर्तमान अध्यक्ष डॉ. सुभाष गवई प्रभावी ढंग से प्रबंधन कर रहे हैं. दरअसल डॉ. गवई के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तपोवन संगठन के काम में तेजी आई है. पिछले कई दशकों से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही तपोवन संस्था में अध्यक्ष डॉ. गवई के नेतृत्व में प्रगति दिख रही है. तपोवन संस्था न केवल अमरावती शहर का बल्कि राज्य और देश का भी गौरव है और तपोवन संस्थान के विकास के लिए सरकार के सहयोग और वित्तीय सहायता की आवश्यकता है. हम तद्नुसार तपोवन के सर्वांगीण विकास के लिए पहल करेंगे, ऐसा विश्वास डॉ. शरद भोसले ने अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई को दिलाया.

Back to top button