आरोग्य योजना के सीईओ डॉ. शिंदे का तबादला रूका
मुंबई/दि.२१ – प्रदेश सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. सुधाकर शिंदे के तबादले पर रोक लगा दी है. सरकार ने १९ अक्तूबर को शिंदे को मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव पद पर नियुक्ति की थी. लेकिन अब उनके तबादले पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी शिंदे के तबादले को लेकर विश्वास में नहीं लिए जाने के सवाल पर टोपे ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। तबादले का अधिकार मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे का होता है. मुख्यामंत्री ने ही शिंदे के तबादले पर रोक लगा दी है.
पहले स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जायेगा टीका
टोपे ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में कोरोना का टीका दिया जायेगा. इसके लिए सरकारी और निजी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाई जा रही है। टोपे ने कहा कि कोरोना टीका के भंडारण के लिए पूर्व तैयारी शुरू कर दी गई है। टीका के लिए कोल्ड चेन की व्यवस्था की जा रही है.
तीन रूपये में दो लेयर वाला मास्क
टोपे ने कहा कि मास्क की दर तय करनेवाला देश में महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है। टोपे ने कहा कि दो लेयर मास्क की कीमत तीन रूपये होगी। तीन लेयर मास्क की कीमत चार रूपये होगी. जबकि एन-९५ मास्क की दर १९ से ४९ रूपये के बीच होगी. एन-९५ मास्क के विभिन्न प्रकार के मास्क की दर अलग-अलग है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने शासनादेश जारी किया है. टोपे ने कहा कि दुकानों में तय दर के अनुसार मास्क नहीं मिलने पर ग्राहक जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त से शिकायत कर सकते है. राज्य स्तर पर एफडीए आयुक्त शिकायत निवारण समिति के प्रमुख होंगे.