अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. श्रेयक कडू बने डीएम कार्डियोलॉजिस्ट

अमरावती/दि.1- शहर सहित जिले के चिकित्सा क्षेत्र में लब्ध प्रतिष्ठित रहने वाले डॉ. संगीता व डॉ. प्रफुल्ल कडू के सुपुत्र डॉ. श्रेयक कडू ने मुंबई के नायर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से डीएम कार्डियोलॉजिस्ट की उच्च वैद्यकीय पदवी प्राप्त की है. नागपुर स्थित इंदिरा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस व मुंबई से ही एमडी मेडिसीन की पदवी प्राप्त करने वाले डॉ. श्रेयक कडू ने अपनी वैद्यकीय कौशल्य में और अधिक निखार लाने के लिए डीएम कार्डियोलॉजी की शिक्षा पूर्ण करने का निर्णय लिया था. जिसके लिए उन्होंने नायर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में दाखिला लिया तथा सफलतापूर्वक डीएम कॉडियोलॉजि की शिक्षा पूर्ण करते हुए अपनी पदवी प्राप्त की.विशेष उल्लेखनीय है कि, डॉ. श्रेयक कडू ने अमरावती के आदर्श प्राथमिक शाला व मणिबाई गुजराती हाईस्कूल से अपनी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा पूर्ण की थी. जिसके उपरान्त बियाणी विज्ञान महाविद्यालय से विज्ञान शाखा में कक्षा 12 वीं की परीक्षा बेहतरीन अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हुए उन्होंने नागपुर स्थित आईजीएमसी कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश लिया था. जहां से डॉक्टर बनकर निकलने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख करते हुए वहां पर पहले एमडी मेडिसीन की पढाई पूर्ण की और अब डीएम कार्डियोलॉजि की पदवी प्राप्त की.

* पूरा परिवार ही वैद्यकीय सेवा के क्षेत्र में समर्पित
बता दें कि, डॉ. श्रेयक कडू का पूरा परिवार ही वैद्यकीय सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है और परिवार के सभी सदस्य बेहद उच्च विद्याविभूषित है. डॉ. श्रेयक कडू के पिता डॉ. प्रफुल्ल कडू एमडी मेडिसीन की पदवी प्राप्त है तथा उनकी गिनती शहर के सबसे सफल व वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञों में होती है. इसके साथ ही डॉ. श्रेयक कडू की माताजी डॉ. संगीता कडू भी एमडी पैथॉलॉजी की पदवी प्राप्त है तथा डॉ. संगीता व डॉ. प्रफुल्ल कडू द्वारा विगत तीन दशकों से अमरावती में गुरुकृपा हॉस्पिटल का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा डॉ. श्रेयक कडू की सुविद्य पत्नी डॉ. आकृति कडू एमडी पैथॉलॉजी की पदवी प्राप्त है तथा उन्होंने गैस्ट्रोहिस्टो पैथॉलॉजी में फेलोशीप प्राप्त की है और वे इस समय नायर हॉस्पिटल में ही असिस्टंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत है. इसके अलावा डॉ. श्रेयक कडू की बहन डॉ. प्रिया कडू श्रीखंडे ने डर्मेटोलॉजी मे एमडी की पदवी प्राप्त की है और वे इस समय अमरीका की विस्कॉन्सिन युनिवर्सिटी में रिसर्च फेलोशीप कर रही है. साथ ही डॉ. श्रेयक कडू के बहनोई डॉ. भूषण श्रीखंडे भी एमडी मेडिसीन व डीएम एंडोक्रायनॉलॉजी की पदवी प्राप्त है और वे भी अमरीका की विस्कॉन्सिन युनिवर्सिटी में रिसर्च फेलोशीप कर रहे है.

Related Articles

Back to top button