महाराष्ट्र

5 अप्रैल को प्रकाशित होगी प्रारूप मतदाता सूची

12 अप्रैल तक आपत्तियां व सुझाव दर्ज कराये जा सकेंगे

  • 6 जिला परिषद के रिक्त सीटों का उपचुनाव

मुंबई/दि.19 – नागपुर, वाशिम, अकोला, धुलिया, नंदूरबार और पालघर जिला परिषद के 85 चुनाव विभाग (सीटों) और उनके तहत आनेवाली विभिन्न पंचायत समितियों के 144 निर्वाचक गणों (सीटों) की रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए 5 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सुची प्रकाशित की जाएगी.
इस सूची पर मतदाता 12 अप्रैल तक आपत्ति व सुझाव दर्ज करा सकेंगे. इस उपचुनाव के लिए 15 जनवरी 2021 को अस्तित्व में आई विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा. इस सूची को चुनाव विभाग और निर्वाचक गणवार विभाजीत करके 5 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. प्रारूप मतदाता सूची पर 12 अप्रैल तक आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराए जा सकते हैं. 20 अप्रैल को मतदाता सूची अधिप्रमाणित की जाएगी. मतदान केंद्रवार मतदार सूची 27 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी.

Back to top button