अकोलामहाराष्ट्र

ड्रैगनफू्रट से 15 लाख का उत्पन्न

किसानों का विदेशी फल की ओर आकर्षण बढा

खामगांव/दि.31– किसानों का अब पारंपारिक खेती को छोडकर विदेशी फलों की ओर आकर्षण बढता दिखाई दे रहा है. खामगांव तहसील स्थित घाटपूरी के प्रदीप राजाराम वानखडे इस युवा किसान ने ड्रैगनफू्रट की खेती कर 15 लाख का उत्पन्न हासिल किया. उसे हर साल ड्रैगनफू्रट से 15 से 20 लाख रुपए का उत्पन्न होता है.
उल्लेखनीय है कि, विएतनाम देश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था ड्रैगनफू्रट पर अवलंबन है. ड्रैगनफू्रट की खेती का संकल्प उक्त युवा किसान ने लिया और इंटरनेट यूट्यूब के माध्यम से जानकारी हासिल कर घाटपुरी खेत शिवार में ढाई एकड की जमीन में ड्रैगनफू्रट की खेती की. इस फल की मांग अकोला, जलगांव आदि जिलों में की जा रही है. युवा किसान प्रदीप का यह स्वप्न पूर्ण हुआ. जिला अधिकारी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी किसान प्रदीप राजाराम वानखडे की खेती का मुआयना किया और युवा किसान प्रदीप वानखडे की प्रशंसा की.

 

Related Articles

Back to top button