
जेजुरी/ दि.11– राज्य के अनेकों मंदिर में डे्रस कोड लागू कर दिया गया है. इसी श्रृंखला में जेजुरी के खंडोबा मंदिर में भी सोमवार से ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. श्री मार्तंड मंदिर देवसंस्थान के मुख्य विश्वस्त अभिजीत देवकाते ने बताया कि शॉर्ट स्कर्ट, शॉर्ट पैन्ट, फटे हुए जीन्स, हाफ पैन्ट, बर्मुडा से कपडे पहनकर आनेवालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. साडी सलवार सूट पहननेवाली महिलाएं और शर्ट पैंट, कुर्ता-पायजामा, धोती पहनेवाले पुरूषों को ही मंदिर मेेंं प्रवेश दिया जाएगा.
सोमवार को इस आशय का एक बोर्ड मंदिर परिसर में लगाया गया है. देवकाते ने बताया कि खंडोबा देश के अनेक परिवारों के कुल देवता हैं. यहां प्रतिदिन देश भर से हजारों भक्त आते हैं. ऐसे मेंं महिलाओं द्बारा पहने गये ऐसे वस्त्र जिनमें शरीर का प्रदर्शन होता हो, या पुरूषों द्बारा फैशन के नाम पर फटी हुई जीन्स जैसे वस्त्रों का पहना जाना अन्य भक्तों के लिए संकोच की स्थिति बना देते हैं. इस प्रकार की अनेक शिकायतें मिलने के बाद देवस्थान की ओर यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने मंदिर में आनेवाले श्रध्दालुओं से भी ड्रेस कोड के पालन मेें सहयेाग करने की अपील की है.