अमरावतीमहाराष्ट्र

रजत जयंती वर्ष उपलक्ष्य में ड्रेस वितरण कार्यक्रम

माहेश्वरी सेवा मंच का उपक्रम

अमरावती/दि.18-अमरावती शहर की सामाजिक संस्था श्री माहेश्वरी सेवा मंच अपने स्थापना के 25 वर्ष रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है और इस उपलक्ष्य में 15 दिसंबर को स्व. रामगोपाल गिल्ड़ा की स्मृति में तपोवन के आदिवासी होस्टेल के 50 बच्चों को कलरफुल टी शर्ट व नमकीन के पैकेट का वितरण श्री माहेश्वरी सेवा मंच परिवार की ओर से किया गया. इस अवसर पर सेवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष रामप्रकाश गिल्ड़ा एवं किरण गिल्डा, संस्था के अध्यक्ष सुनील मंत्री, सचिव संजय भूतड़ा की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस समय तपोवन संस्था के अध्यक्ष, सचिव तथा संस्था के कर्मचारी गणों की उपस्थिति में होस्टेल के 51 बच्चों को डे्रस का वितरण किया गया. इस समय संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने संबोधन में इन बच्चों को सबसे ज्यादा जरूरत प्रेम सद्भावना और इस तरह के सहायता की आवश्यकता होती है. उन्होंने इस वक्त तपोवन संस्था के अध्यक्ष एवं सभी संचालकों का आभार माना कि उन्होंने हमें यह सेवा का मौका प्रदान किया. कार्यक्रम दौरान संस्था के अध्यक्ष सुनील मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि माहेश्वरी सेवा मंच परिवार सेवा कार्य में सदैव अग्रणी रहता है और रजत जयंती वर्ष के शुरुआत करते हुए भी गत वर्ष 22 अक्टूबर 2023 को विवेकानंद छात्रालय में दीपावली के शुभ अवसर पर इसी प्रकार का कार्य स्व. कृष्णाबाई कन्हैया लाल मंत्री, स्व त्रिवेणी बाई नारायणदासजी मंत्री एवं जयकुमार नारायणदासजी मंत्री स्मृति में भी 25 बच्चों को ड्रेस और मिठाई का वितरण किया गया था. और हर संस्था ने इसी तरह के सेवा कार्य करते हुए जो निराश्रित गरीब बच्चे हैं उनकी और ध्यान देना चाहिए. ज्ञातव्य हो कि संस्था ने पूर्व में भी तपोवन संस्था में बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री वितरण का कार्य भी किया था. वृद्धाश्रमों में कपड़े देने का कार्य और कई शिक्षण संस्थानों में गरीब बच्चों के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से वह वह चीज प्रदान करने का कार्य सेवा मंच करता आ रहा है. कार्यक्रम में सेवा मंच के सर्वश्री महेश सारडा, रोशन सादानी, प्रमोद राठी, राधेश्याम राठी, संतोष राठी, अमित मंत्री, चंदा भूतड़ा आदि उपस्थित थे. तपोवन संस्था का आभार संस्था के सचिव संजय भूतड़ा ने माना.

Back to top button