अमरावतीमहाराष्ट्र

नाली के रपडे से गिरे चालक की मौत

कोतवाली थाना क्षेत्र के उस्मानिया मस्जिद के पास की घटना

अमरावती /दि.28– कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत य उस्मानिया मस्जीद की गली में नाली पर बनाए गए रपटे से बजाज सिटी 100 गाडी निकालते समय गिरने से कठोरा नाका निवासी भूषण वासुदेव भेले (44) नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए एक कटले में जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी की रात 10.30 बजे डायल 112 पर पुलिस को खबर मिली कि उस्मानिया मस्जिद की गली में दुर्घटना हुई है, तब कोतवाली पुलिस का दल तत्काल वहां पहुंचा. वहां नागरिकों ने जानकारी दी कि, एक व्यक्ति दुपहिया से गिरने के कारण घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल पर दुपहिया चालक के गिरे कागजपत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त भूषण भेले के रुप में हुई. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button