ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

यवतमाल /दि.13– खेत में जोताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. महागांव तहसील के जनूना शिवार में रविवार 11 मई को सुबह यह घटना घटित हुई. मृतक चालक का नाम गजानन केरबा थोरात (32) है.
जानकारी के मुताबिक गजानन थोरात के मालकी का ट्रैक्टर है. वह खुद ट्रैक्टर चलाता था. जनूना के ही दादाराव दवणे के खेत में ट्रैक्टर की सहायता से जोताई करने के लिए वह रविवार की सुबह गया था. खेत में काम करते समय अचानक ट्रैक्टर पलटी हो गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार धनराज नीले ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए सवना ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button