महाराष्ट्र

एसटी बस में फांसी लगाकर चालक ने की आत्महत्या

संगमनेर बस स्थानक की घटना

अहमदनगर/दि.21 – जिले के संगमनेर शहर स्थित एसटी बस स्थानक में खडी रापनि बस में फांसी लगाकर एक बस चालक द्वारा आत्महत्या कर ली गई. बस में फांसी पर लटके चालक का शव पाये जाने के चलते पूरे बस स्थानक परिसर में हडकंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक पाथर्डी-नासिक बस डीजल खत्म हो जाने की वजह से बीती रात संगमनेर बस स्थानक पर रूक गई थी. यह बस सुभाष शिवलिंग तेलोरे (कोल्हार, तह. पाथर्डी, जि. अहमदनगर) लेकर यहां पहुंचे थे, जो रात में संगमनेर बस स्थानक में ही सो गये थे. किंतु सोमवार की सुबह 6.30 बजे सुभाष तेलोरे का शव उनकी ही बस में फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाईड नोट भी बरामद किया है. जिससे पता चलता है कि सुभाष तेलोेरे के सिर पर कर्ज का बोझ लगातार बढ रहा था. जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है. इस सुसाईड नोट में सुभाष तेलोरे ने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button