अमरावती/दि. 24- शहर में देखा गया कि कुछ स्थानों पर लोग फुटपाथ पर से वाहन दुपहिया चलाते है. जबकि कई जगह पर लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है. सडकों के दोनों ओर भी अतिक्रमण होता है. फुटपाथ बहुत कम नजर आते है. बावजूद इसके फुटपाथ पर गाडी चलाई तो जुर्माना और मुकदमा का प्रावधान है.
राजकमल, इर्विन चौक और अन्य चौराहों पर सिंग्नल जाम होते ही दुपहिया चालक फुटपाथ से गाडी निकालने का प्रयत्न करते है.
जुर्माना होगा
यातायात विभाग ने बताया कि फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए है. इस लिए वहां से वाहन ले जाने की मनाही है. ऐसा करते पाए जाने पर यातायात पुलिस जुर्माना चालान फाडेगा और मुकदमा भी कर सकते है.
बार-बार बजाते हॉर्न
पुुलिस ने देखा कि यातायात के नियमों का पालन न करते हुए वाहन चालक सडक के किनारे दुपहिया खडी कर देते है. फुटपाथ पर चलने का पहला अधिकार पैदल चलने वालों का है. कई बाईक सवार वहां भी हार्न बजाते है. जबकि यह भी देखा गया कि शहर के अनेक फुटपाथ पर लोगों ने गैरेज और अन्य रुप से कब्जे, अतिक्रमण कर रखा है. मनपा उस पर कार्रवाही करती है. 11 माह में ऐसे कई लोगों पर कार्रवाही की गई है. उसी प्रकार तेज रफ्तार वाहन दौडाने वाले 9 हजार से अधिक लोगों को दंडीत किया गया है.