सामने आई आर्यन-अनन्या की ड्रग चैट
आर्यन ने गांजे का कुछ जुगाड़ पूछा था

-
अनन्या ने अरेंज करने की बात कही थी
मुंबई/दि.22 – बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम आर्यन ड्रग्स केस में सामने आने के बाद उन्हें गुरुवार को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर में बुलाया गया था. खबर के अनुसार, अब आर्यन और अनन्या की चैट सामने आ गई है, जिसमें अनन्या और आर्यन के बीच ड्रग्स और गांजे को लेकर बात हुई थी. जिसमें आर्यन ने अनन्या से मैसेज में पूछा था, क्या गांजे का कुछ जुगाड़ हो सकता है. इस सवाल पर अनन्या ने आर्यन को जवाब दिया था कि, मैं अरेंज करती हूं. जब एनसीबी ने पूछताछ के दौरान ये चैट अनन्या को दिखाई तो, एक्ट्रेस ने कहा कि, वो मजाक कर रही थी.
समन जारी होने के दूसरे दिन अनन्या पांडे एनसीबी दफ्तर के लिए निकल चुकी हैं. गुरूवार को दो घंटे की पूछताछ के बाद अनन्या को आज फिर एनसीबी ने बुलाया था. आज खुद समीर वानखेड़े अनन्या पांड से पूछताछ कर रहे हैं. आर्यन केस में अनन्या से एनसीबी की पूछताछ दो घंटे तक चली.