महाराष्ट्र

सडक हादसे में औषध निरीक्षक की मौत, पत्नी घायल

बेटी बाल-बाल बची, ताडोबा से नागपुर लौट रहा था परिवार

चंद्रपुर/दि.20 – अपने परिवार सहित ताडोबा जंगल सफारी पर जाने के बाद नागपुर की ओर लौटते समय चिंधी माल फाटे के पास हुए सडक हादसे में चंद्रपुर के औषध निरीक्षक चंद्रमणी कानोजी डांगे (51, रवि नगर, नागपुर) की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में उनकी पत्नी सुमन डांगे गंभीर रुप से घायल हुई है. सौभाग्य से कार में सवार उनकी बेटी को कोई चोटे नहीं आयी. यह हादसा शुक्रवार की शाम 5 बजे के आसपास घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक चंद्रमणी डांगे अपने परिवार के साथ ही अपने कुछ रिश्तेदारों के सहित 17 मई को ताडोबा मेें जंगल सफारी पर गए थे. जहां पर दो दिन रुकने व घूमने-फिरने के बाद शुक्रवार को वे नागभिड होते हुए नागपुर वापिस जाने के लिए अपनी डस्टर कार क्रमांक एमएच-40/एसी-3083 में सवार होकर निकले. इस समय चंद्रमणी डांगे खुद अपनी कार चला रहे थे और कार में उनकी पत्नी सुमन डांगे व बेटी थी. वहीं एक अन्य गाडी में उनकी पत्नी के भाई का परिवार था. नागभिड होते हुए नागपुर की ओर जाते समय चिंधीमाल फाटा के पास चंद्रमणी डांगे का अपनी कार से नियंत्रण छूट गया और यह कार रास्ते के किनारे पेड से जा भिडी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, चंद्रमणी डांगे व उनकी पत्नी सुमन डांगे बुरी तरह से घायल हो गए. इसी समय तलोघी से नागभिड की ओर जा रहे नागभिड ग्रापं के पूर्व सदस्य सचिन चिलबुले ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही एम्बुलेंस बुलवाई और चंद्रमणी डांगे व उनकी पत्नी को नागभिड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने चंद्रमणी डांगे को मृत घोषित किया. वहीं उनकी पत्नी सुमन डांगे को इलाज के लिए ब्रह्मपुरी रेफर किया गया. सौभाग्य से कार ने पिछली सीट पर बैठी डांगे दम्पति की बेटी को कोई चोटे नहीं आयी. इसी दौरान पता चला कि, 4 दिन पहले ही अपने किसी कार्यालयीन कामकाज के चलते औषध निरीक्षक चंद्रमणी डांगे नागभिड आकर गए थे. वहीं 4 दिन बाद चंद्रपुर से नागभिड होते हुए नागपुर वापिस लौटते समय उनके साथ यह हादसा घटित हुआ.

 

Related Articles

Back to top button