महाराष्ट्रयवतमाल

नागपुर में फूलों की दुकान की आड में ड्रग्स की तस्करी

आरोपी 4 दिन के रिमांड पर

* 17 कैरियर के माध्यम से आपूर्ति
यवतमाल /दि.2– एमडी ड्रग्स कार्रवाई में यवतमाल एलसीबी दल ने गहन जांच शुरु की है. पहली बार ड्रग्स वितरण का नेटवर्क चलाने वाला पुलिस के हाथ लगा है. कलंब में 26 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त करने के बाद एलसीबी के दल ने इसकी आपूर्ति करने वाले का पता लगाकर उसे रविवार को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से ड्रग्स, चरस और नकद राशि जब्त की गई. यह ड्रग्स माफिया धार्मिक स्थल पर खादिम के रुप में रहता था और वहीं उसने हार-फूल की दुकान लगाकर पहचान छिपाई थी.
संबंधित ड्रग्स माफिया का नाम निर्मल नगरी टाउनशीप नागपुर निवासी इस्तीयाक हुसैन मुस्तफा हुसैन उर्फ इस्तीयाक खादिम (45) है. उसने अनेक साल से एमडी ड्रग्स और चरस बिक्री का व्यवसाय जमा रखा है. यवतमाल एलसीबी के दल ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की. न्यायालय ने 3 अप्रैल तक उसे पुलिस रिमांड पर रखने के निर्देश दिये है. साथ ही कलंब में गिरफ्तार किये गये अभय राजेंद्र गुप्ता नामक ड्रग्स कैरियर की पुलिस हिरासत अवधि बढाकर देने की मांग भी जांच अधिकारी ने की है.

* खादिम बनकर छिपाई पहचान
– विदर्भ के प्रमुख जिलों में ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क चलाने वाले इस्तीयाक खादिम ने करीबन 17 लोगों के माध्यम से मादक पदार्थ की आपूर्ति जारी रखी थी. उसने इस माध्यम से ड्रग्स की आपूर्ति करने का बडा नेटवर्क तैयार किया है.
– नागपुर शहर के एनडीपीएस विभाग को भी यह आरोपी लगातार चकमा दे रहा था. पूरा दिन धार्मिक स्थल के पास रहकर नेटवर्क चलाता था और मादक पदार्थ का माल संभ्रांत निर्मल नगरी परिसर के फ्लैट में रखता था.
– परिसर के नागरिकों को स्क्रैप का काम रहने की जानकारी देता था. इस कारण किसी को भी संदेह नहीं हुआ. यवतमाल एलसीबी की कार्रवाई के बाद क्षेत्र के नागरिकों को झटका लगा.

Back to top button