यवतमाल में नशे में धूत कार चालक ने 6 वाहनों को उडाया
तीन घायल, नागरिकों ने पकडकर उसे बेदम पीटा

यवतमाल /दि.11– शहर के आर्णी मार्ग पर मंगलवार की रात 9 बजे के दौरान तेज रफ्तार से दौड रही कार चालक ने 6 वाहनों को टक्कर मार दी. सडक किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं को भी इस वाहन ने उडाया. इस घटना के कारण चहलपहल वाले इस मार्ग पर खलबली मच गई. कार चालक शराब के नशे में धूत पाए जाने पर उपस्थित नागरिकों ने उसे घटनास्थल पर ही बेदम पीटा. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
एमएच 42-एएफ-1008 क्रमांक की कार आर्णी रोड से वडगांव की तरफ जा रही थी. सरस्वती नगर के प्रवेशद्वार के सामने कार चालक ने एक दुपहिया सवार को टक्कर मार दी. पश्चात कार चालक के वाहन का संतुलन बिगड गया. तेज रफ्तार से दौड रही कार सडक के किनारे खडे वाहनों को टक्कर देते हुए आगे दौडने लगी. फुटपाथ पर बैठे सब्जी विक्रेता पर भी यह कार चढ गई. आखिरकार हाथगाडी से कार की भिडंत होने के बाद वह रुक गई. कुछ समय के लिए रौंगटे खडे कर देनेवाला दृश्य निर्माण हो गया था. नागरिकों की भारी भीड घटनास्थल पर जमा हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही अवधूतवाडी पुलिस वहां पहुंची. जख्मी अक्षय उमरे (30), दिलीप दारुटकर (55) को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. अक्षय की हालत गंभीर बताई जाती है. जबकि दिलीप के सिर पर गहरी चोटे है और पैर फ्रैक्चर है. अन्य घायलों की जानकारी नहीं मिल पाई. वाहन चालक की जानकारी पुलिस ले रही थी. दुर्घटना के बाद संतप्त भीड ने कार की भारी तोडफोड की. रात 10 बजे के दौरान इस मार्ग का यातायात ठप हो गया था.