अकोलामहाराष्ट्र

दिवाली की लगातार छुट्टियों के कारण श्रद्धालुओं की शेगांव में भारी भीड

एक लाख से अधिक श्रद्धालु हर दिन गजानन महाराज के समाधी मंदिर में टेक रहे माथा

शेगांव/दि.7– दीपावली की लगातार छुट्टियों के कारण शेगांव में श्रद्धालुओं की भारी भीड देखने मिल रही है. एक लाख से अधिक भक्तगण गजानन महाराज समाधी मंदिर के हर दिन दर्शन कर माथा टेक रहे है.
दिवाली के बाद आई लगातार छुट्टियों के कारण शेगांव में मुंबई, पुणे, नागपुर सहित राज्य के विविध शहरों के श्रद्धालु गजानन महाराज के दर्शन के लिए आ रहे है. श्रद्धालुओं के भीड के कारण मंदिर परिसर व शहर को यात्रा का स्वरुप मिल गया है. दिवाली की छुट्टियां समाप्त होने तक 12 नवंबर तक लाखों श्रद्धालुओं की भीड यहां रहनेवाली है. श्रद्धालुओं के भीड से शहर के मंदिर की तरफ जानेवाले सभी मार्ग पर भारी भीड देखी जा रही है. गजानन महाराज के समाधी के दर्शन लेने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग रही है. भक्तों को गजानन महाराज के दर्शन के लिए एक से दो घंटे कतार में खडे रहना पड रहा है. गजानन महाराज के समाधी का गण गण गणात बोते मंत्रो का जाप करते हुए सभी श्रद्धालु दर्शन का लाभ ले रहे है. दीपावली की छुट्टी रहने से अवकाश के इन दिनों में हर दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु श्री के समाधी के दर्शन कर रहे है. छुट्टियों के कारण शेगांव में आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड को ध्यान में रखते हुए गजानन महाराज संस्थान की तरफ से श्रद्धालुओं के दर्शन की और महाप्रसाद व निवास की शानदार व्यवस्था की गई है. साथ ही भक्तों के सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है. हर दिन हजारों श्रद्धालु ट्रेन, बस तथा निजी वाहनों से संत नगरी शेगांव में पहुंच रहे है. गजानन महाराज के मंदिर में जाकर समाधी के दर्शन किए जा रहे है. पश्चात मंदिर के आनंद सागर अध्यात्मिक केंद्र सहित शहर के अन्य धार्मिक स्थल तथा समीप के नागझिरी के गोमाजी महाराज संस्थान में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते दिखाई दे रहे है. दीपावली का अवकाश समाप्त होने तक शेगांव में श्रद्धालुओं की भीड इसी तरह रहने की संभावना है. गजानन महाराज संस्थान के पार्किंग में भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के वाहन अनुशासनबद्ध तरीके से खडे दिखाई दे रहे है. मंदिर परिसर और निजी पार्किंग भी हाऊसफुल हो गए है.

* शेगांव तीर्थक्षेत्र बना श्रद्धास्थान
शेगांव तीर्थक्षेत्र भक्तों का श्रद्धास्थान हो गया है. गजानन महाराज के भक्तों का संस्थान परिसर में आगमन होते ही उन्हें संस्थान की स्वच्छता कार्यो की अनुभूती होती है. भक्तों का दिल प्रसन्न हो जाता है. कोई भी व्यक्ति पर्यटन अथवा तीर्थक्षेत्र मन की शांती के लिए जाता है. अपने व्यस्त जीवन से गिनती के कुछ दिन तीर्थक्षेत्र पहुंचकर शांतीपूर्ण वातावरण में रहते है. उन्हें इससे समाधान मिलता है और भक्तिमय वातावरण में गजानन महाराज के दर्शन कर श्रद्धालु धन्य हो जाते है.

* व्यापारियों को राहत
दीपावली की लगातार छुट्टियों के कारण शहर में श्रद्धालुओं की भीड बढ गई है. शहर की बढी इस भीड से फूलों के हार बिक्री करनेवाले, पेढा बिक्री करनेवाले और अन्य छोटी-मोटी वस्तुएं बिक्री करनेवाले व्यवसायियों का व्यापार अच्छा हो रहा है. इस कारण इन व्यापारियों के चेहरे खिले हुए है. पिछले दो दिनों से संपूर्ण राज्य से श्रद्धालु शेगांव पहुंच रहे है. श्रद्धालुओं की भीड के कारण मंदिर परिसर को यात्रा का स्वरुप प्राप्त हुआ है. भक्तों की भीड के कारण संत नगरी के होटल, रेस्टॉरेंट, गेस्ट हाऊस, विविध वस्तु व साहित्य बिक्री के व्यवसायियों सहित ऑटो रिक्शा चालक, खाद्य विक्रेता के अच्छे दिन आ गए है.

Related Articles

Back to top button