गर्मी के चलते हिल स्टेशन भी बन रहे हीट स्टेशन

मुंबई /दि.15– राज्य में महाबलेश्वर, माथेरान, पाचगणी व चिखलदरा को ठंडी हवा वाले स्थान माना जाता है. परंतु अपने ठंडे वातावरण के लिए विख्यात रहनेवाले यह हिल स्टेशन भी लगातार बढती गर्मी से अछूते नहीं है और बडी तेजी के साथ हीट स्टेशन में तब्दील हो रहे है. क्योंकि, इन सभी पर्यटन स्थलों में भी तापमान बडी तेजी के साथ उपर उठ रहा है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को लोणावला में 38 डिग्री सेल्सीअस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं इगतपुरी व तोरणमाल में 39 डिग्री सेल्सीअस तापमान दर्ज होने की जानकारी है.
* तापमान बढने की प्रमुख वजहें
– वैश्विक स्तर पर तापमान में वृद्धि व गर्म हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान बढ रहा.
– जमीन का तापमान बढने का प्रभाव दिखाई दे रहा है.
– पर्यटन स्थलों पर वाहनों की लगातार बढती आवाजाही तथा सीमेंट कांक्रीट के हुए निर्माण कार्य में वृद्धि.
* महाराष्ट्र में ठंडी हवाओं वाले स्थानों का औसत अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सीअस तक होना चाहिए. परंतु गर्म हवाओं और ग्रीन हाऊस इफेक्ट की वजह से इसमें वृद्धि होती दिखाई दे रही है.
– प्रा. सुरेश चोपणे
पर्यावरण अभ्यासक
* ठंडी हवा वाले स्थानों का तापमान
पर्यटन स्थल अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सीअस)
महाबलेश्वर (जि. सातारा) 33.6
माथेरान (जि. रायगड) 34.04
पाचगणी (जि. सातारा) 34.0
लोणावला (जि. पुणे) 38.0
आंबोली (जि. सिंधुदुर्ग) 35.0
चिखलदरा (जि. अमरावती) 32.0
त्र्यंबकेश्वर (जि. नाशिक) 37.0
इगतपुरी (जि. नाशिक) 39.0
तोरणमाल (जि. नंदुरबार) 39.0
बुलढाणा 39.02