बुलढाणामहाराष्ट्र

कडी धूप के कारण सभी शाला सुबह के सत्र में

विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से शिक्षा विभाग का निर्णय

बुलढाणा/दि.31 मार्च माह में ही सूरज आग उगलने लगा है. इस कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले की सभी प्राथिमिक और माध्यमिक शाला के समय में बदलाव किया गया है.
शिक्षण संचालक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक तथा शिक्षा संचालक प्राथमिक ने 28 मार्च को यह निर्णय जारी किया है. राज्य के में बढते तापमान के कारण विविध संगठनाओं ने शालाओं को सुबह के सत्र में लेने की मांग की थी. इस पृष्ठ भूमि पर प्राथमिक शाला के लिए सुबह 7 से 11.15 और माध्यमिक शाला सुबह 7 से 11.45 बजे तक शुरु रखना निश्चित किया गया है. शाला में पेयजल की व्यवस्था
कक्षाओं में पंखे और प्रथमोपचार सुविधा उपलब्ध रहने, विद्यार्थियों को मैदानी और शारीरिक गतिविधियां न करने देने, दोपहर के समय खेल का आयोज न करने कहा गया है. स्थानीय परिस्थिति के मुताबिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मान्यता से समय में बदलाव किया जा सकेगा.

Back to top button