महाराष्ट्र

कोरोना की लहर के चलते लैपटॉप की खरीदी जोरो पर

वर्क फॉर्म होम के आदेश के पश्चात खरीददारों की संख्या बढी

नागपुर/ दि.17– कोरोना महामारी के पुन: प्रादुर्भाव के चलते निजी व सरकारी कर्मचारियों को वर्क फॉर्म होम के आदेश प्राप्त होते ही अनेको कार्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार काम किया जा रहा है तथा अन्य कर्मचारी घर पर बैठे ही काम कर रहे है. जिसमें लैपटॉप खरीदी करने वालों की संख्या बढी है. अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों व्दारा कर्मचारियों को लैपटॉप दिए गए. किंतु जो कर्मचारी ठेकेदारी तौर पर कार्य कर रहे है ऐसे कर्मचारी वर्क फॉर्म होम के लिए स्वयं लैपटॉप खरीद रहे है. कडक प्रतिबंधों के चलते अनेक कर्मचारी इलेक्ट्रानिक बाजार में लैपटॉप की खरीदी करते नजर आ रहे है.
नए लैपटॉप के साथ सेकेंडहैंड लैपटॉप की भी बिक्री की जा रही है. ऐसा चित्र दिखाई दे रहा है. कम्प्यूटर की तुलना में लैपटॉप सस्ता है और उसका इस्तेमाल भी सहजता से किया जा सकता है. जिसमें लैपटॉप खरीदना अधिकतर कर्मचारी पसंद कर रहे है. बाजारों में एचपी, डेल, एसुस, ऑसर, लिनेवो कंपनी के लैपटॉप की बडे प्रमाण में मांग है. 26 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक लैपटॉप बाजार में उपलब्ध है.
इस संदर्भ में धंतौली के व्यवसायी प्रणव सुनवाणे ने बताया कि, पिछले महीने भर में 25 से 30 फीसदी लैपटॉप की बिक्री बढी है. कोरोना काल में अधिकांश कर्मचारी लैपटॉप पर काम कर रहे है. कर्मचारियों व्दारा नए और सेकेंडहैंड लैपटॉप की खरीदी की जा रही है. लैपटॉप के साथ वायरलेस, किबोर्ड व माउस की खरीदी में भी वृद्धी हुई है. पिछले दो सालों से लैपटॉप की खरीदी बडे प्रमाण में बढने का चित्र दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button