अकोलामहाराष्ट्र

अकोला मार्ग से ओखा-मदुरै ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की जून तक बढी अवधि

यात्रियों की सुविधा के लिए यह साप्ताहिक ट्रेन अब 28 जून तक

* अकोला में स्टॉपेज रहने से नागरिकों को मिलेगी सुविधा
अकोला/दि.18– ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की बढती भीड को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने ओखा-मदुरै-ओखा ग्रीष्मकालीन विशेष एक्सप्रेस ट्रेन की कालावधि बढाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की सुविधा के लिए यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 28 जून तक चलनेवाली है. इस ट्रेन को अकोला में स्टापेज रहने से अकोला के यात्रियों को सुविधा होनेवाली है.

मध्य रेलवे द्वारा जारी किए गए टाईम टेबल के मुताबिक 09520 ओखा-मदुरै जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 जून तक हर सोमवार की रात 10 बजे ओखा से रवाना होकर चौथे दिन मदुरै स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को रात 10.15 बजे अकोला स्टेशन पर पहुंचेगी और 5 मिनट स्टापेज के बाद 10.20 बजे वाशिम की तरफ रवाना होगी. मदुरै से निकलनेवाली 09519 मदुरै-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून तक हर शुक्रवार को तडके 1.15 बजे मदुरै से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 10.20 बजे ओखा स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन हर शनिवार सुबह 10 बजे अकोला स्टेशन पर पहुंचनेवाली है.

Related Articles

Back to top button