महाराष्ट्र

मंदिर में आज से ई-पासधारक भक्तों को प्रवेश

‘श्री‘ के दर्शन के लिए भक्तों की गुरूवार तक की संख्या ‘फुल्ल‘!

शेगांव/दि. १७ – धार्मिक स्थल में प्रवेश करके पूजा अर्चना करने में शासन छूट देने के बाद शेगांव में संत गजानन महाराज मंदिर में प्रवेश करने के लिए ई पास अनिवार्य है. उसनुसार कल मंगलवार से मंदिर भक्तों के लिए खुला किया जारहा है. पहले ही दिन ई-पास निकालने के लिए गुरूवार तक की संख्या फुल्ल हो गई है. सुबह ५ से रात ८ बजे तक भक्त श्री का दर्शन ले सकते है. रोज ई-पास के भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा. इसके लिए सोमवार से पंजीयन किया गया है. इसके लिए संस्थान ने पंजीयन के लिए वेबसाईट बनाई है.
जिलाधिकारी ने दिए गये आदेशानुसार मंदिर खोलने का समय पहाटे ५ से रात ८ बजे तक निश्चित किया है. थर्मल स्क्रीनिंग, हॅण्डवॉश, सैनिटायजर की व्यवस्था भी संस्थान ने की है. मंदिर में प्रवेश के लिए भक्तों को मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करना पडेगा. बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिला, ६५ वर्ष से ऊपर के व्यक्ति तथा १० वर्ष के नीचे के बच्चों को घर में ही रखने का जिलाधिकारी द्वारा बताये गये अनुसार किया जायेगा.

संस्थान द्वारा की गई विविध उपाय योजना

प्रवेश की जगह पर हाथ धोना, सैनिटायजर, थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा देना, लक्षण न रहनेवाले को प्रवेश देना, कोविड बाबत जनजागृति करणे, भीड न हो इसका ध्यान रखा जायेगा.प्रवेश व निर्गमन के लिए स्वतंत्र व्यवस्था करना, पानी छिडकना, प्रसाद वितरण करनेवाले को छूट दी गई है. धार्मिक कार्यक्रम, सभा, गायन कार्यक्रम को बंदी रहेगी. फेंके गये मास्क, ग्लोव्हजी उचित तरीके से ठिकाने लगाये जायेंगे. धार्मिक स्थल की जगह पर काम करनेवाले की सप्ताह में एक बार जांच की जायेगी.

नागरिको के लिए आवश्यक बाते

एक दूसरे में ६ फुट का अंतर रखे, चेहरे पर मास्क का उपयोग,साबुन से अथवा सैनिटायजर से हाथ धोना, छिंकते समय, खांसते समय, टिश्यू पेपर का उपयोग करे. उसको उचित तरीके से ठिकाने लगाए. बीमारी के लक्षण पता चलने पर हेल्पलाईन पर संपर्क करे. थूकते समय दिखाई देने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. चप्पले वाहन में ही रखी जायेगी.

Related Articles

Back to top button