महाराष्ट्र

ई-टिकट कालाबाजारी का नागपुर से जबलपुर तक कनेक्शन

चार दलालों के सेंटर पर मारा छापा

* अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई
नागपुर/दि.2-रेल्वे ई-टिकटों की कालाबाजारी में नागपुर से जबलपुर तक के चार कनेक्शन सामने आए है. रेलवे सुरक्षा दल ने की छापेमारी के बाद चार दलाल गिरफ्तार हुए है. यह सभी दलाल अपने-अपने शहर में टिकट बिक्री के सेंटर चलाकर रेल्वे टिकट की कालाबाजारी कर रहे थे.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ से सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य ने दी जानकारी के अनुसार प्रवीण ईश्वर 38 यह पर्सनल आयडी का गलत इस्तेमाल कर करके हिंगणा टी-प्वाइंट से ई-टिकट बनाने और बाद में उन टिकटों की कालाबाजारी करने की जानकारी मिलने पर आरपीएफ ने छापामार कार्रवाई की. वह कामठी स्टेशन से टिकट बनाता था, यह जानकारी जांच में सामने आने के बाद उसके पास से रेल्वे टिकट, सीपीयू, मोबाईल और अन्य सामग्री ऐसा कुल 34 हजार 893 रुपए का माल जब्त कर गिरफ्तार किया गया. इसी तरह पीएसआय सागर ठाकरे और एएसआय आर.एस.बगडेरिया ने अपने सहयोगियों के साथ जबलपुर के वर्धमान मीडिया सेंटर पर छापा मारा और वहां से 11 टिकट, सीपीयू, मोबाईल समेत 50 हजार 211 रुपए का माल जब्त किया. मंडला जिले के लालीपूर के श्री कॉम्प्युटर में पीएसआय सोनम और सहयोगियों ने बिलासपुर सायबर सेल की मदद से छापा मारा. वहां सचिन सुरेंद्रसिंग ठाकुर ई-टिकट की कालाबाजारी करने की बात स्पष्ट होने से 13 टिकट, मोबाईल, लैपटॉप समेत करीब 70 हजार का माल जब्त कर आरोपी सचिन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह डोंगरगड के कॉम्प्युटर सेंटर पर छापा मारकर एक दलाल से ई-टिकट, कॉम्प्युटर और मोबाईल सहित 68 हजार का माल जब्त किया गया. इस प्रकरण में आरोपी व सहयोगियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. हालांकि इन दोनों के नाम पुलिस ने घोषित नहीं किए.

Related Articles

Back to top button