* राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी
मुंबई/ दि.29– पिछले दो सालों में वैश्वीक महामारी कोरोनो ने सभी की जींदगी बदल कर रख दी है साथ ही मास्क आम आदमी के शरीर का अभिन्न अंग बन गया है. हालांकि ऐसे समय में ठाकरे सरकार मास्क हटाने का विचार कर रही है. केबिनेट बैठक में भी इस पर चर्चा हुई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना के साथ जीने के लिए नए नियम बनाए जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र व राज्य की टास्क फोर्स इसके लिए मिलकर काम करेगी. कई देशों में मास्क हटाए जा रहे है.
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि यह तसल्ली की बात है. हालांकि पुणे, नागपुर, नासिक और औरंगाबाद में मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप पूरे महाराष्ट्र के बारे में सोचेगें तो पाएंगे की जहां मरीजों की संख्या बढ रही है वहां पांच प्रतिशत से ऊपर बेड ऑक्यूपेंसी नहीं है. मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत नहीं है. आयसीयू और वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या 1 फीसदी से भी कम है. स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि इंग्लैंड, डेनमार्क, हॉलैंड यूरोपिया देशों और अमेरिका में भी मरीजों की संख्या बढ रही है. हालांकि उन जगहों पर जहा से मास्क हटा दिया गया है खासकर यूके में प्रतिंधों में ढील दी गई है.
अगर यह चर्चा हुई है और कहा गया है कि हमारा भी मार्गदर्शन करें व मुख्यमंत्री और केबिनेट ने स्पष्ट निर्देश दिए है. केबिनेट ने यह भी उम्मीद जताई की इस संबंध में महाराष्ट्र का मार्गदर्शन किया जाएगा हमने बैठक के बाद आईसीएमआर, स्टेट टास्क फोर्स और सेंट्रल टास्क फोर्स को निर्देश भेज दिए है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल मौजूदा हालात के मद्देनजर कोरोना को लेकर सारी व्यवस्थाए की गई है. हम सभी को बनाए गए नियमों का पालन अभी करते रहना है.
हमें कोरोना के साथ जीना सिखना होगा
हर दिन मरीज के ठीक होने की दर संक्रमित होने की दर से ज्यादा होती है तो अब जबकि हमें कोविड के साथ रहना है हमें उस अवधारणा से आगे बढना होगा. यह इस बात से जााहिर होता है कि पश्चिमी देशों में मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है लेकिन पाबंदियां कम कर दी गई है. अगर केंद्र सरकार आईसीएमआर टास्क फोर्स हमारा मार्गदर्शन करती है तो हम भी लोगों को गाइड कर सकते है और बता सकते है कि कैसे कोविड के साथ रहना है.
– राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री