अकोलामहाराष्ट्र

कौशल्य प्रशिक्षण लेकर, हर महीने प्राप्त करें 9 हजार रूपए

अकोला/दि.14– शिक्षण लेने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती. जिससे युवाओं में निराशा छायी रहती है. युवाओं को कौशल्य प्रशिक्षण देकर रोजगार निर्मिति के द्बार खुले करने का प्रयास केन्द्र सरकार द्बारा राष्ट्रीय अप्रॅटिंसशिप प्रोत्साहन योजना के माध्यम से किया जा रहा है. कौशल्य प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को शैक्षणिक पात्रता के अनुसार हर महीने 5 से 9 हजार रूपए विद्यावेतन दिया जाता है.

* क्या है योजना ?
प्रधानमंत्री कौशल्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को विविध क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण लेते समय उन पर आर्थिक बोझ न पडे. इसके लिए उनके बैंक खातों में सीधे विद्यावेतन डीबीटी द्बारा जमा करवा दिया जाता है.

* 5 से 9 हजार तक विद्यावेतन
10 वीं, 12 वीं व आयटीआय के विद्यार्थियों को कौशल्य प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमें प्रशिक्षण लेते समय उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना न करना पडे. इसलिए उन्हें शासन की ओर से हर माह 5 से 9 हजार रूपए विद्यावेतन दिया जाता है.

* पीएम इंटर्नशिप के लिए इस प्रकार है कोर्सेस
देश की टॉप कंपनी के साथ मिलकर काम करने का अवसर पीएम इंटर्नशिप में मिलता है. ऑटोमोटिव्ह एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग सहित 25 विविध कोर्सेस का प्रशिक्षण दिया जाता है.

* क्या है नियम व शर्ते ?
कौशल्य प्रशिक्षण लेेनेवाले प्रशिक्षणार्थी की उम्र न्यूनतम 18 व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए . साथ ही 10 वीं 12 वीं उत्तीर्ण तथा आयटीआय की पदवी प्राप्त होना चाहिए. प्रशिक्षणार्थी महाराष्ट्र का ही निवासी होना अनिवार्य है और उसका आधार पंजीयन भी अनिवार्य है. प्रशिक्षणार्थी का दूसरा आय का स्त्रोत नहीं होना चाहिए. कौशल्य प्रशिक्षण लेने के लिए उसे ऑनलाइन पंजीयन करना आवश्यक है.
* नौकरी करों अथवा व्यवसाय निर्णय तुम्हारा
प्रशिक्षण लेने के बाद युवक नौकरी करें या फिर खुद का व्यवसाय यह निर्णय उनका ही रहेगा. प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षणार्थी खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है. या फिर किसी भी कंपनी में नौकरी भी कर सकता है.

Back to top button