सोलापुर जिले में तीन स्थानों पर भूकंप
पंढरपुर, सांगोला व मंगलवेढा में हिली धरती

* रिक्टर पैमाने पर 2.6 दर्ज हुई तीव्रता
* सांगोला गांव में भूकंप का केंद्र रहने की जानकारी
सोलापुर/दि.3- विगत सप्ताह थाईलैंड में भूकंप के जोरदार झटके महसूस होने के साथ ही बैंकॉक सहित पडोसी देश म्यांमार में काफी नुकसान हुआ. वहीं आज महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में भूकंप के सौम्य झटके महसूस होने की जानकारी सामने आई है. जिसके तहत सोलापुर जिले के पंढरपुर, सांगोला व मंगलवेढा में 2.6 रिक्टर स्केल वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. साथ ही सोलापुर जिले के सांगोला में इस भूकंप का केंद्र रहने की जानकारी सामने आई है. राष्ट्रीय भूकंप शास्त्र केंद्र द्वारा इस संदर्भ में ट्विट करते हुए जानकारी दी गई. जिसके चलते सोलापुर जिलावासियों में काफी हद तक डर व दहशत का माहौल बन गया था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11.22 बजे के आसपास सोलापुर जिले के पंढरपुर, सांगोला व मंगलवेढा में कुछ पलों के लिए भूकंप के झटके महसूस हुए. सौभाग्य से इस भूकंप के चलते किसी भी तरह की कोई हानी नहीं हुई. परंतु भूकंप की बात समझ में आते ही नागरिकों के बीच घबराहट फैल गई. क्योंकि कुछ ही दिन पहले थाईलैंड व म्यांमार में आए भूकंप की वजह से बडे पैमाने पर वित्तहानी व जनहानी हुई थी और हजारों लोगों की जान चली गई थी.
उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र के सातारा जिले में अक्सर ही भूकंप के झटके महसूस होते है और वहां के कोयना परिसर में भूकंप का केंद्र होता है. परंतु सोलापुर जिले में पहली बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.