महाराष्ट्र

बांधकाम व्यवसायी अविनाश भोसले पर ईडी की कार्रवाई

आठ घंटो तक की गई पूछताछ

पुणे/दि.28 – शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर व कार्यालय पर ईडी द्वारा छापा मारने की कार्रवाई करने के बाद अब ईडी ने शहर के प्रसिद्ध बांधकाम व्यवसायी अविनाश भोसले को बुलाकर आठ घंटे तक पूछताछ की. शुक्रवार की सुबह अविनाश भोसले को ईडी ने मुंबई बुलवाया, इस समय ईडी के तीन पथकों ने भोसले से तकरीबन आठ घंटे तक पूछताछ की, और दस्तावेजों की जांच की.
ईडी द्वारा अचानक विधायक सरनाईक और उसके पश्चात बांधकाम व्यवसायी पर कार्रवाई करने पर परिसर में खलबली मच गई. इसके पहले भी आयकर विभाग ने भोसले के घर पर छापा मारा था. भोसले के पुणे और मुंबई के 23 स्थानों पर छापा मारा था. अविनाश भोसले एबीआयएल ग्रुप के प्रमुख है. भोसले उद्योग समूह बांधकाम, होटल, आधारभूत सुविधा आदि क्षेत्रों में कार्यरत है. छापेमारी में स्थानीय पुलिस की मदद ली गई थी. पुणे में उनके कार्यालय गणेश खिंड रोड व उनके निवास स्थान बाणेर में छापा मारी की गई.

Related Articles

Back to top button