
मुंबई/दि.12-पंजाब नैशनल बैंक सहित अनेक बैंकों से हजारों करोड रुपए की धोखाधडी करने वाले नीरव मोदी की 29.75 करोड की संपत्ति ईडी ने बुधवार को जब्त की. इस संपत्ति में कुछ भूखंड, फ्लॅट और बैंक खाता की रकम का समावेश है. नीरव मोदी फिलहाल लंडन के कारागार में बंदिस्त है. देश के प्रमुख बैंकों से 6,498 करोड रुपए की ठगी करने के बाद वह भारत से फरार हो गया था. उसके खिलाफ सर्वप्रथम सीबीआई ने मामला भी दर्ज किया था.लेकिन इस कर्ज घोटाले में मनी लॉड्रिंग होने की बात निदर्शन में आने के बाद ईडी ने इस प्रकरण की जांच शुरु की. इसके पूर्व ईडी ने मोदी की 2,596 करोड रुपए की देश और विदेश की संपत्ति जब्त की है, तथा विशेष न्यायालय ने मोदी की 692 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की है.