महाराष्ट्र
शिवसेना (यूबीटी) नेता चव्हाण की ईडी हिरासत बढी
मुुंबई/दि.23– ईडी ने सोमवार को यहां एक अदालत के समक्ष दावा किया कि मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी ओर शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण द्बारा अपराध से ‘अर्जित आय’ का इस्तेमाल संपत्ति खरीदने और डेयरी व्यवसाय में निवेश के लिए किया गया था. मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने कोविड-19 की अवधि के दौरान प्रवासियो को खिचडी का वितरण में कथित अनियिमतताओं से जुडे मनी लांड्रिंग मामले में चव्हाण की ईडी हिरासत 25 जनवरी तक बढा दी गई. बाद में चव्हाण ने मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर गिरफ्तारी की. अवैध करार देते हुए विशेष अदालत के आदेश की वैधता को चुनौती दी. न्यायमूर्ति पी.डी. नाइक की एकल पीठ के समक्ष याचिका की सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 29 जनवरी तय है.