महाराष्ट्र

पूर्व सांसद अडसूल से ईडी ने की पूछताछ

पीएमसी घोटाला (PMC Scam) मामले में

मुंबई/दि.10 – प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अमरावती के शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल से तीन घंटे पूछताछ की. वे दोपहर 3 बजे करीब जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे. अडसूल पर सिटी कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले में शामिल होने का आरोप है. बडनेरा के मौजूदा विधायक रवि राणा ने सिटी कोऑपरेटिव बैंक मामले में अडसूल के खिलाफ ईडी में शिकायत की थी.
विधायक राणा इसी साल 5 जनवरी को सबूत के तौर पर कुछ कागजात लेकर मुंबई स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे. आरोप है कि सिटी कोऑपरेटिव बैंक में करीब एक हजार करोड रूपए का घोटाला हुआ है. अडसूल इस बैंक के अध्यक्ष थे. आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर बांटे गए कर्ज के चलते बैंक डूब गयी. पूर्व सांसद और भाजपा नेता किरीट ने भी पीएमसी बैंक घोटाले में अडसूल के खिलाफ जांच एजेंसी से शिकायत करते हुए आरोपों की जांच की मांग की थी.

Related Articles

Back to top button