महाराष्ट्र

अविनाश भोसले के कार्यालय पर ईडी का छापा

ईडी द्बारा दोबारा की गई कार्रवाई

पुणे /दि.10 – उद्योजक अविनाश भोसले के कार्यालय पर फिर एक बार ईडी द्बारा छापामार कार्रवाई की गई. फेमा कानून का उल्लंघन करने के मामले में उद्योजक अविनाश भोसले की नवंबर महीने में मुंबई में दो बार जांच की गई थी, उसके पश्चात आज पुणे स्थित उनके एबीआयएल विद्यापीठ रास्ते पर स्थित कार्यालय में ईडी की टीम सुबह 8.30 बजे पहुंची और कार्रवाई शुरु की.

Back to top button