महाराष्ट्रमुख्य समाचार

डार्विन कंपनी पर ईडी की रेड

लवासा सिटी प्रकल्प

पुणे/दि.22– पुणे जिले का पहला निजी हिल स्टेशन लवासा सिटी प्रकल्प पर कब्जा करनेवाली डार्विन कंपनी पर आज प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा. दिल्ली के विभागीय कार्यालय अधिकारियों ने यह कार्रवाई की. ढेर सारे कागजात और कम्प्यूटर रिकार्ड के साथ 78 लाख रूपए एवं 2 लाख रूपए की विदेशी मुद्रा भी जब्त किए जाने की आरंभिक जानकारी मिल रही हैं. 12500 एकड में यह परियोजना हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने साकार की थी. उपरांत आरोपों से यह प्रकल्प दिक्कत में आ गया था. राकांपा शरद पवार पर भी इस मामले में आरोप प्रत्यारोप किए गये थे.

खबर के अनुसार डार्विन कंपनी को अगले 8 वर्षो में 1814 करोड रूपए क्षतिपूर्ति देने का आदेश राष्ट्रीय कंपनी लवाद ने दिया था. प्राधिकरण ने जुलाई 2023 में आदेश देने के बाद कंपनी ने प्रकल्प पर कब्जा किया. इस पर 929 करोड रूपए बैंक के बकाया हैं. उसी प्रकार 438 करोड रूपए लोगों के बकाया हैं.

Back to top button