महाराष्ट्र

पीएफआई के चेयरमैन सहित 26 ठिकानों पर ईडी के छापे

नई दिल्ली/दि.4 – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को औरंगाबाद समेत देश के 26 ठिकानों पर छापे मारे. ये सभी ठिकाने केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुडे बताए जाते हैं. इनमें पीएफआई के चेयरमैन ओएम अब्दूल सलाम का ठिकाना भी शामिल है. पीएफआई की केरल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नसरुद्दीन एलामारोम के परिसरों पर भी छापेमारी की.
ईडी ने 9 राज्यों में कार्रवाई की. इनमें औरंगाबाद समेत तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली और केरल के मलप्पुरम एवं तिरुवनंतपुरम जिले शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि इस छापेमारी का मकसद पीएफआई और उससे संबंधित लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जारी जांच के तहत सबूत जुटाना है.

Back to top button